Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वलन

 पृथ्वी के अन्तर्जात बल द्वारा क्षैतिज संचलन के कारण जब भूपटलीय चट्टानों में संपीडन की स्थिति उत्पन्न होती है तो चट्टानों में लहरदार मोड़ पड़ जाते हैं जिन्हें वलन के नाम से जाना जाता है। वलन में एक भाग ऊपर उठ जाता है तथा दूसरा भाग नीचे धंस  जाता है।ऊँचा उठा हुआ भाग अपनति (Anticline) तथा नीचे धँसा हुआ भाग अभिनति (Syncline) कहलाता है।



  वलन के प्रकार 

  • सममित वलन
  • असममित वलन
  • एकनत वलन
  • समनत वलन 
  • परिवलन
  • प्रतिवलन
  • बंद वलन 
  • खुला वलन 



Post a Comment

0 Comments