अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर ) प्रतिवर्ष कैलिफ़ोर्निया स्थित एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों सहित फिल्म जगत के पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है। अकादमी पुरस्कार पहली बार 1929 में दिए गए थे। वर्ष 2021 में 93वें अकादमी पुरस्कार प्रदान किये गए ।
सर्वश्रेस्ठ अभिनेता
एंथनी हॉपकिंस (Anthony Hopkins)
Film : The Father के लिए
सर्वश्रेस्ठ अभिनेत्री
फ्रांसिस मैकडोरमैन्ड (Frances McDormand)
Film : Nomadland के लिए
सर्वश्रेस्ठ फिल्म
नोमैडलैंड (Nomadland)
सर्वश्रेस्ठ निर्देशक
क्लो झाओ (Chloe Zhao)
Film : Nomadland के लिए
क्लो झाओ सर्वश्रेस्ठ निर्देशक का ऑस्कर जीतने वाली दूसरी महिला है। सर्वश्रेस्ठ निर्देशक का ऑस्कर जीतने वाली प्रथम महिला कैथरीन बिगेलो(Kathryn Bigelow) हैं जिन्हे वर्ष 2010 में फिल्म The Hurt Locker के लिए ऑस्कर मिला ।
0 Comments