वेल्ड घास के मैदान का विस्तार मुख्यतः दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है। दक्षिण अफ्रीका में यह ड्रेकेन्सबर्ग पर्वत के पश्चिम में स्थित हैं । यह प्रदेश मूलतः उत्तर - दक्षिण दिशा में फैला हुआ है। इसके पश्चिम दिशा में कालाहारी मरुस्थल है। आरेंज एवं लिम्पोपो नदी की सहायक नदियाँ इस प्रदेश को सिंचित करती हैं ।
हिन्द महासागर के प्रभाव के कारण वेल्ड की जलवायु नम होती है। शीत ऋतु ठंडी एवं शुष्क होती है। इस दौरान तापमान 5°c से 10°c तक रहता है। जुलाई सर्वाधिक ठंडा महीना होता है। ग्रीष्म ऋतु छोटी एवं गर्म रहती है। यहाँ वर्षा नवम्बर से फरवरी के बीच ग्रीष्मकाल में होती है।
लाल घास वेल्ड की झाड़ियों में पैदा होती हैं । वेल्ड के प्रमुख जानवर शेर, तेंदुआ, चीता एवं कुडु हैं। मक्का, गेहूँ, ज्वार, अखरोट एवं आलू यहाँ की मुख्य फ़सलें हैं । तम्बाकू, गन्ना एवं कपास जैसी नकदी फसलें भी यहाँ उगाई जाती हैं ।

0 Comments